नयी दिल्ली, एजेंसियां : शिक्षा-प्रौद्योगिकी मंच बायजू का संचालन करने वाली कंपनी थिंक एंड लर्न के शेयरधारकों की 29 मार्च को असाधारण आम सभा (ईजीएम) बुलाने का कुछ निवेशकों ने कंपनी न्यायाधिकरण एनसीएलटी में विरोध किया है, लेकिन उन्हें फौरन राहत नहीं मिल सकी।
सूत्रों ने कहा कि 29 मार्च को ईजीएम बुलाने के फैसले का कुछ निवेशकों ने विरोध करते हुए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की बेंगलुरु पीठ के समक्ष अर्जी लगाई है।
लेकिन ईजीएम पर रोक लगाने की मांग पर उन्हें राहत नहीं मिली है।
इसे भी पढ़ें
केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे, जेल से सरकार चलाएंगे :आतिशी