आगरा। आगरा में छह साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। बच्ची की हत्या के आरोप में पुलिस ने रिश्ते के चाचा गिरफ्तार कर लिया है।
आगरा में छह साल की पल्लवी की लाश एक खेत में पाई गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
बच्ची 18 मार्च से लापता थी। बुधवार की शाम को खेत में उसकी लाश मिली। बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी रिश्ते का चाचा और उसके पिता का दोस्त है।
पुलिस के मुताबिक फिरौती के लिए बच्ची का अपहरण किया गया था। हत्या के दौरान पहले बच्ची का गला घोंटा गया फिर बच्ची के चेहरे पर केमिकल डाल कर चेहरा बिगाड़ने की कोशिश की गई।
बताया जा रहा है कि बच्ची का परिवार फिरौती देने को तैयार थे, लेकिन इससे पहले आरोपी बच्ची की हत्या कर चुके थे।
इसे भी पढ़ें