Lightning conductors:
बोकारो। सरकारी स्कूलों व भवनों में तड़ित चालक लगाने के नाम पर भी लूट हुई है। जिले के 967 सरकारी विद्यालयों में तड़ित चालक के अधिष्ठापन के लिए एक ही एजेंसी एआरआई फेब्रीकेशन रांची को 7 कार्यादेश देकर करीब 27 करोड़ 1 लाख रु. का भुगतान किया गया।
डीएमएलटी फंड से हुए तड़ित चालक की आपूर्ति व स्थापना के लिए सात टेंडरों में सरकारी स्कूलों में तड़ित चालक की आपूर्ति एवं स्थापना के लिए निर्धारित सबसे न्यूनतम प्रति दर को 1.80 लाख रु. ही मान लिया जाए, तो 967 यूनिट तड़ित चालक की कुल राशि 17 करोड़ 40 लाख 60,600 रुपए होता है। जबकि विभाग द्वारा उक्त सातों कार्यादेश के माध्यम से संबंधित एजेंसी को कुल 27 करोड़ 01 लाख 79,998 रुपए का भुगतान किया गया। वहीं स्कूलों में लगे तड़ित चालक की गुणवत्ता भी निम्न स्तर की है।
सारे आरोप निराधार हैं : विजया जाधव
Lightning conductors:
बोकारो की तत्कालीन डीसी विजया जाधव ने कहा कि सारे आरोप निराधार हैं। दुर्भावना से ग्रसित होकर आरोप लगाए जा रहे हैं। सभी विकास कार्यों के लिए नियमानुसार समिति से पारित योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है।
हर टेंडर में बदला है तड़ित चालक का रेटः
Lightning conductors:
पहले टेंडर में प्रति यूनिट दर 4,80,000 रुपए
दूसरे टेंडर में प्रति यूनिट दर 5,37,600 रुपए
तीसरे टेंडर में प्रति यूनिट दर 1,80,000 रुपए
चौथे टेंडर में प्रति यूनिट दर 3,12,000 रुपए
पांचवें टेंडर में-प्रति यूनिट दर 5,40,000 रुपए
छठे टेंडर में प्रति यूनिट दर 1,80,000 रुपए
सातवें टेंडर में प्रति यूनिट दर 1,80,000 रुपए
इसे भी पढ़ें
DMFT Scam: डीएमएफटी में 10,000,0000 का घोटालाः 40 हजार का डिजिटल मैट 1.25 लाख में खरीदा गया



