नयी दिल्ली, एजेंसियां : वैज्ञानिकों ने मानव शरीर में इबोला वायरस के प्रजनन के तौर-तरीके का पता लगाया है जिससे इस बीमारी की रोकथाम के वास्ते संभावित दवा का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
यह अध्ययन इस बात पर भी प्रकाश डालता है कि कैसे यह घातक वायरस यूबीक्यूटिन नामक मानव प्रोटीन के साथ क्रिया करता है।
इस वायरस का सबसे अधिक प्रकोप अफ्रीका के उपसहारा क्षेत्र में देखा गया है। गौरतलब है कि इबोला वायरस रोग (ईवीडी या इबोला) मनुष्यों में होने वाली एक दुर्लभ लेकिन गंभीर बीमारी है। यह अक्सर घातक होता है।
इसे भी पढ़ें
‘शक्ति’ पर वार का मतलब देश की माताओं-बहनों पर वार है: प्रधानमंत्री मोदी