सिडनी, एजेंसियां। ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी के एक शॉपिंग मॉल में शनिवार को चाकूबाजी हो गई। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 महीने के बच्चे समेत कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की फायरिंग में हमलावर भी मारा गया। घटना वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग मॉल की है।
असिस्टेंट कमिश्नर एंथनी कुक ने बताया, ‘संदिग्ध हमलावर मॉल में स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 10 मिनट (भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे) पर घुसा।
इसके बाद वह कुछ देर के लिए बाहर गया और फिर 3 बजकर 20 मिनट पर वापस आकर लोगों पर हमला कर दिया।’ इस दौरान लोगों ने गोलियों की आवाज भी सुनी।
‘सिडनी के पुलिस कमिश्नर एंथनी कुक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमलावर अकेले ही मॉल में घुसा था। उसके साथ कोई और व्यक्ति नहीं था।
हमलावर से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। हमले की वजह के बारे में भी फिलहाल नहीं पता है। टीम जांच कर रही है।’
इसे भी पढ़ें