न्यूयार्क, एजेंसियां। साल के पहले सूर्य ग्रहण को लेकर दुनिया में काफी चर्चा हो रही है। इस सूर्य ग्रहण के दौरान अमेरिका समेत कई देशों में चार मिनट से ज्यादा समय तक दिन में ही पूरी तरह अंधेरा रहा।
मैक्सिको में कल यानी सोमवार सुबह 11 बजते ही (भारतीय समय अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे) दिन में अंधेरा छा गया।
इसी के साथ साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण लगा। मैक्सिको के साथ-साथ इसका असर अमेरिका और कनाडा में भी दिखा।
ग्रहण के कारण रास्ते में पड़ने वाले देशों में करीब 4 मिनट 28 सेकेंड तक दिन में अंधेरा रहा।
वहीं, 54 देशों में आंशिक सूर्य ग्रहण लगा। सोमवार को लगे सूर्य ग्रहण का भारत में कोई असर दिखाई नहीं दिया, क्योंकि ग्रहण जब शुरू हुआ उस वक्त यहां रात थी।
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के अनुसार अब अमेरिका में 21 साल बाद 2045 में ऐसा सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा।
साल 2017 के बाद यह पहला मौका था जब नॉर्थ अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण नजर आया। नासा के मुताबिक, पूर्ण सूर्य ग्रहण की अवधि 10 सेकेंड से साढ़े 7 मिनट तक की हो सकती है।
2017 में यह अवधि 2 मिनट 42 सेकेंड रही थी। वहीं सोमवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण 4 मिनट 28 सेकेंड तक रहा।
ग्रहण की पहली झलक मैक्सिको के माजतलान में तो वहीं इसका आखिरी नजारा कनाडा के न्यूफाउंडलैंड में दिखा।
नासा के मुताबिक, सूर्य ग्रहण अपने पूर्ण रूप में मैक्सिको के नाजास शहर में नजर आया। यहां इसकी अवधि 4 मिनट 28 सेकेंड रही।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका में इस बार के पूर्ण सूर्य ग्रहण के रास्ते में 3 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं।
इसके अलावा, अधिकारियों के मुताबिक, करीब 50 लाख लोग दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से सूर्य ग्रहण देखने अमेरिका पहुंचे।
ग्रहण के शुरू होने से लेकर पूर्ण ग्रहण लगने तक करीब 80 मिनट का समय लगा। इसके बाद पूरी तरह से ग्रहण हटने में और 80 मिनट लगे।
इसे भी पढ़ें
चैत्र शुक्लादि, उगाडी और गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं : ओम बिरला