बेंगलुरु। बेंगलुरु के एक कैफे में विस्फोट हुआ है। जिस कैफे में धमाका हुआ है उसका नाम रामेश्वरम कैफे बताया जा रहा है।
हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है।
कैफे में आग लगी है, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसीपी रीना सुवर्णा और मराठ हल्ली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे एक बैग में रखी किसी वस्तु में विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि रामेश्वरम कैफे में विस्फोट के बाद व्हाइटफील्ड क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त घटनास्थल पर पहुंचे।
यह कैफे बेंगलुरु के सबसे लोकप्रिय फूड जॉइंट्स में से एक है। व्हाइटफ़ील्ड के फायर स्टेशन ने कहा कि हमें फोन आया कि रामेश्वरम कैफे में सिलेंडर विस्फोट हुआ है।
हम मौके पर पहुँचे और स्थिति का विश्लेषण कर रहे हैं। पर अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है।
इसे भी पढ़ें
धनबाद में इंडि गठबंधन को निशाने पर लिया पीएम मोदी ने, कहा-मुझे आपका भला करने से रोकती है