चेन्नई, एजेंसियां। चेन्नई के तांबरम रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।
ये लोग छह बैगों में चार करोड़ रुपए ले जाने की फिराक में थे। इन पैसे का उपयोग कहां होना था, इसे लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस ने जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें बीजेपी नेता और एक निजी होटल के प्रबंधक सतीश, उसका भाई नवीन और ड्राइवर पेरुमल शामिल है।
पुलिस के मुताबिक सतीश ने थिरुनेलवेली से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार नैयिनार नागेंद्रन की टीम के लिए काम करने की बात कबूल की है। आगे की जांच चल रही है।
बताते चलें कि, तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी दक्षिण भारत में अपना प्रदर्शन को सुधारना चाहती है।
दक्षिण के एक भी राज्य में बीजेपी सत्ता में काबिज नहीं है। इसके अलावा, तमिलनाडु में कांग्रेस, डीएमके के साथ सरकार में है, जबकि तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है।
इसे भी पढ़ें