पलामू। पलामू में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है। वह रात में ऑर्केस्ट्रा देखने गई थी। उसकी उम्र महज 13 साल है।
इस मासूम के साथ गांव के ही 3 युवकों ने दरिंदगी की है। तीनों ने घर लौट रही बच्ची को बाइक पर जबरन बैठाया और पहाड़ी पर ले गए।
उसके बाद पीड़िता के बेहोश होने तक उसके साथ दरिंदगी की। इसके बाद बेहोश बच्ची को बाइक पर लेकर गांव की ओर निकले।
इस दौरान बच्ची के तलाश में भटक रहे ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया। इसके बाद गांव वालों ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपियों में 35 वर्षीय शिवकुमार एक बच्चे का पिता है। दो अन्य आरोपियों में राकेश ठाकुर और धर्मेंद्र कुमार शामिल है।
मामले को लेकर पीड़िता और उसकी मां ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि नाबालिग गांव में ही एक शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा देखने गई थी।
रात में गांव के ही दूसरे टोले के युवक ने उसे बाइक पर जबरन बैठाया और पहाड़ी पर ले गया। वहां उसके साथ तीनों ने दुष्कर्म किया।
छतरपुर के एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि पीड़िता की मां के बयान पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें जेल भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें