Buckwheat flour food poisoning:
नई दिल्ली, एजेंसियां। नवरात्रि के मौके पर व्रत में खाए जाने वाले कुट्टू के आटे से बनी चीजें खाने के बाद उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में करीब 150-200 लोग बीमार हो गए। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत एक्शन लिया, हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी की हालत स्थिर है और किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी।
कहां-कहां से आए मरीज?
बीमार लोग जहांगीरपुरी, महेंद्रा पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर इलाकों से बताए गए हैं। सुबह करीब 6:10 बजे जहांगीरपुरी थाने को पहली सूचना मिली, जिसके बाद बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। अस्पताल के सीएमओ डॉ. विशेश यादव ने बताया कि मरीजों को उल्टी और बेचैनी की शिकायत थी। हालांकि सभी की स्थिति स्थिर रही और किसी भी केस को गंभीर नहीं पाया गया।
पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई
पुलिस ने तुरंत इलाके में अलर्ट जारी कर दुकानदारों और वेंडरों को सावधान रहने की अपील की। बीट स्टाफ और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया। मामले की जानकारी खाद्य विभाग को भी दी गई है, ताकि आटे की जांच की जा सके।
इसे भी पढ़ें
Food poisoning: चाऊमीन खाकर 35 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार



