रांची। रांची के मांडर में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया हैं। चोरों ने बाल कुमार साहू जो पेशे से शिक्षक हैं,उनके घर में ताला तोड़कर 12 लाख रुपये नकद और अन्य कीमती सामान लूटा ।
इस वारदात को लोहरदगा के सेरेंगहातू तोरार के रहने वाले सज्जाद अंसारी, कमलेश साहू उर्फ बीरू और पंकज साहू ने मिलकर अंजाम दिया था। फिलहाल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मांडर पुलिस ने किया छापेमारी
मांडर पुलिस ने छापेमारी कर इनके पास से 2.11 लाख रुपये नकद, एलईडी टीवी, इन्वर्टर, बैट्री, इंडक्शन चूल्हा, कपड़े और अन्य चोरी किया गया सामान बरामद किया है। इसके अलावा, चोरी में इस्तेमाल किया गया टेंपो और ताला तोड़ने के औजार भी पुलिस के हाथ लगे हैं।
खलारी डीएसपी आरएन चौधरी का बयान
गुरुवार को खलारी डीएसपी आरएन चौधरी ने मांडर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी सज्जाद अंसारी इससे पहले भी कई आपराधिक मामलों में लोहरदगा, भंडरा और रातू थाना क्षेत्र से जेल जा चुका है। पुलिस टीम ने थाना प्रभारी राहुल के नेतृत्व में लगातार छापेमारी कर इस गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई।
इसे भी पढ़ें
बेरमो में चोर गिरोह का कहर: चार घरों में चोरी, कीमती सामान गायब