मुंबई, एजेंसियां। ठाणे जिले के डोंबिवली में एक केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार को बॉयलर फटने से आग लगी थी।
इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 60 से अधिक लोग घायल हैं। फैक्ट्री में हुए धमाके की आवाज लगभग तीन किलोमीटर तक सुनी गई।
यह धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतों में दरारें आ गई हैं। कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं।
हादसे के कारणों की जांच हो रही है। अधिकारियों के अनुसार, मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त फैक्ट्री के परिसर में और शव पड़े हो सकते हैं। मलबा हटाने का काम जारी है।
आसपास के कारखानों में काम करने वाली कई महिलाओं सहित 64 लोग इस हादसे में घायल हो गए।
डोंबिवली और आसपास के लगभग 4 किमी के क्षेत्र में जले हुए केमिकल की तेज दुर्गंध फैली हुई है और सड़कों, दुकानों और घरों पर धुएं की परत दिख रही है। अधिकतर लोगों ने दुर्गंध से बचने के लिए मास्क लगा रखा है।
ठाणे पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक मलय मेहता और उनकी पत्नी मालती मेहता पर लापरवाही, गैर इरादतन हत्या आदि से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
इसके अलावा पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत भी आरोप लगाए हैं।
प्राथमिकी में कहा गया है कि कंपनी ने यह जानते हुए भी रसायनों के मिश्रण बनाने, अंतिम उत्पाद बनाने और उनके भंडारण को लेकर सावधानी नहीं बरती कि किसी भी प्रकार की चूक से विस्फोट हो सकता है और इससे कंपनी एवं उसके आसपास की संरचनाएं प्रभावित हो सकती है और उन्हें नुकसान पहुंच सकता है।
इसमें कहा गया है कि ये चूक होने के कारण गुरुवार को विस्फोट हुआ, जिसकी वजह से कारखाने के परिसर और आसपास स्थित कंपनी परिसरों में लोगों की मौत हुई।
इसमें कहा गया है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इससे घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और कारखाने के आसपास खड़ी कारों, सड़कों और बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचा।
इसे भी पढ़ें
बंगाल के नंदीग्राम में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद भड़की हिंसा, केंद्रीय बलों की तैनाती