Friday, July 4, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने ललित मोदी की BCCI से जुर्माना भरने की याचिका ठुकराई [Supreme Court rejects Lalit Modi’s plea to ask BCCI to pay fine]

Lalit Modi:

नई दिल्ली, एजेंसियां। IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी को सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका लगा है। मोदी ने एक याचिका दायर कर मांग की थी कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उन पर लगाए गए ₹10.65 करोड़ के जुर्माने की भरपाई BCCI के उपाध्यक्ष और IPL चेयरमैन थे, तब हुए लाभ या हानि की जिम्मेदारी बोर्ड की होनी चाहिए।

Lalit Modi:अदालत ने यह भी कहा कि

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस दलील को खारिज करते हुए याचिका को “पूरी तरह से निराधार और तुच्छ” करार दिया। अदालत ने यह भी कहा कि मोदी कानून के तहत मिलने वाले सभी अधिकारों के हकदार हैं, लेकिन BCCI से क्षतिपूर्ति की मांग पर कोर्ट कोई आदेश जारी नहीं कर सकता। इससे पहले, मुंबई हाईकोर्ट ने भी दिसंबर 2024 में मोदी की याचिका को खारिज करते हुए उन पर ₹1 लाख का जुर्माना लगाया था और यह राशि टाटा मेमोरियल अस्पताल को चार हफ्ते के अंदर दान करने का निर्देश दिया था।

Lalit Modi:क्या है मामला?

यह मामला 2009 के IPL सीजन से जुड़ा है, जब लीग को भारत से दक्षिण अफ्रीका स्थानांतरित किया गया था। इसी दौरान ईडी ने आरोप लगाया कि मोदी ने इस ट्रांसफर में अवैध तरीके से विदेशी मुद्रा का लेन-देन किया। इसी वजह से उन पर FEMA के उल्लंघन में जुर्माना लगाया गया था।

इसे भी पढ़ें

ललित मोदी का बड़ा आरोप- IPL में अंपायर फिक्सिंग होती थी

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img