Friday, July 4, 2025

सीपी सिंह ने डीजीपी को कहा बेशर्म, तो भड़के इरफान [When CP Singh called DGP shameless, Irfan got angry]

रांची। झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी भाजपा विधायक सीपी सिंह के बयान पर भड़के हुए हैं। उन्होंने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि सीपी सिंह लगातार अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे न सिर्फ उन्हें बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र को ठेस पहुंची है।

मीडियाकर्मियों से बातचीत में मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, “सीपी सिंह जिस तरह से मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह निंदनीय है। सदन में बहस हो सकती है, आलोचना भी हो सकती है, लेकिन व्यक्तिगत हमले और असंसदीय भाषा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने हमारे DGP को ‘बेशर्म’ कहा, जो पूरी तरह अनुचित और निंदनीय है।”

सीपी सिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ गया हैः

मंत्री ने कहा कि सीपी सिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, तभी वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। “आप कानून व्यवस्था पर सवाल उठा सकते हैं, लेकिन एक जिम्मेदार अधिकारी को अपमानित करना कहां तक उचित है? यह भाजपा की सरकार नहीं है, यह हमारी सरकार है। हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, लेकिन सम्मान चाहिए तो सम्मान देना भी सीखिए।”

भाजपा के लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैः

इरफान अंसारी ने कहा कि वे एक अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं और भाजपा के कुछ लोग लगातार उन्हें निशाना बनाते हैं। ” मैं एक मुस्लिम दलित हूं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि मुझे कोई भी कुछ भी कह देगा। मेरा भी सम्मान है और मैं अपने सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करूंगा।” उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि सीपी सिंह को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए और DGP के खिलाफ किए गए बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

सीपी सिंह ने किया पलटवारः

वहीं, भाजपा विधायक सीपी सिंह ने मंत्री इरफान अंसारी के बयान को खारिज करते हुए पलटवार किया। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए और जो नसीहत वे दूसरों को दे रहे हैं, पहले उसे खुद अपनाएं।

सीपी सिंह ने कहा, “मैंने जो कुछ भी कहा है, सोच-समझकर कहा है और अपने बयान पर कायम हूं। इरफान अंसारी अगर इससे आहत हैं, तो यह उनकी समस्या है।”

इसे भी पढ़ें

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की पहल: बिना बकाया राशि के मेदांता अस्पताल ने दिया शव 

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img