Goods train parked :
साहेबगंज। साहेबगंज जिले के बरहरवा में गुरुवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया, जब गिट्टी लदी मालगाड़ी के कई रैक अचानक अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गए। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन रेलवे को भारी नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रैक में गिट्टी लोड था। मालगाड़ी खड़ी अवस्था में थी। मालगाड़ी के रैक अचानक आगे की ओर लुढ़कने लगे और देखते ही देखते कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ते चले गए। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
Goods train parked :आसपास है घनी आबादीः
बरहरवा रैक यार्ड के आसपास घनी आबादी, स्कूल और बस्तियां स्थित हैं। यदि यह हादसा दिन के व्यस्त समय में होता, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। रेलवे लोडिंग यार्ड के लिए निर्धारित सुरक्षा मानकों में ट्रैक ब्रेकिंग, पहियों में शाखोज ब्लॉक लगाने और सघन निगरानी व्यवस्था शामिल है।
इसे भी पढ़ें
साहेबगंज में ब्रेन मलेरिया से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों बीमार