रांची। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार की सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना के तहत 5,514 लाभार्थियों को अब तक उनका निर्धारित भुगतान नहीं किया गया है।
2,500 रुपये प्रति वर्ष
सावित्री बाई फुले योजना के अंतर्गत कक्षा 8 से 10 तक की छात्राओं को 2,500 रुपये प्रति वर्ष और कक्षा 11-12 की छात्राओं को 5,000 रुपये प्रति वर्ष देने का प्रावधान था, ताकि वे अपनी शिक्षा जारी रख सकें। हालांकि, फंड की कमी और बजट आवंटन की लापरवाही के कारण कई छात्राओं को उनकी राशि नहीं मिल पाई है।
क्या कहा बाबूलाल मरांडी ने
मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं। इसका परिणाम यह हुआ है कि गरीब और जरूरतमंद छात्राओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करे और लाभार्थियों को उनका हक समय पर दिलाए।
इसे भी पढ़ें
JAC अध्य्क्ष का पद खाली, लाखों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में: बाबूलाल मरांडी