Sawan 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सावन का पावन महीना इस साल 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगा। यह माह भगवान शिव को समर्पित माना जाता है और भक्त इस दौरान विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। सावन के महीने में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है।
Sawan 2025:मान्यता है कि इस दौरान शिवलिंग पर पांच खास चीजें चढ़ाने से भक्तों को कई लाभ प्राप्त होते हैं।

पहला, शिवलिंग पर शुद्ध देसी गाय के दूध से बना घी चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और जीवन से भय दूर होता है। दूसरा, शमी के फूल अर्पित करने से रोगों से मुक्ति मिलती है और सांसारिक सुख की प्राप्ति होती है। तीसरा, शिवलिंग पर जल धीरे-धीरे चढ़ाने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। चौथा, दूध में चीनी मिलाकर चढ़ाने से मानसिक शांति प्राप्त होती है। और पांचवां, गन्ने का रस अर्पित करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और भाग्य बढ़ता है।
Sawan 2025:सावन के चार सोमवार का महत्व

सावन के इस माह में चार सोमवार विशेष महत्व रखते हैं, जिनकी तिथियां 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 अगस्त 2025 हैं। इस दौरान की गई पूजा से साधकों के सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-शांति का वास होता है। साथ ही सावन माह में महामृत्युंजय मंत्र और शिव आरती का पाठ करना भी अत्यंत शुभ माना जाता है। इस माह की पूजा से भक्तों को न केवल आध्यात्मिक बल्कि सांसारिक लाभ भी प्राप्त होते हैं। सावन के पावन दिन शिवलिंग पर सही विधि से पूजा-अर्चना कर जीवन की कठिनाइयों से मुक्ति पाई जा सकती है।
इसे भी पढ़ें