Samantha fell in love again:
हैदराबाद, एजेंसियां। साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। 2017 में अभिनेता नागा चैतन्य से शादी करने वाली सामंथा का 2021 में तलाक हो गया था। तलाक के चार साल बाद अब सामंथा को ‘द फैमिली मैन’ फेम डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ रिश्ते में देखा जा रहा है।
Samantha fell in love again:राज निदिमोरु
राज निदिमोरु, जो ‘द फैमिली मैन’ और ‘गुलाब एंड गन्स’ जैसे शो बनाने वाली जोड़ी के हिस्से हैं, अपनी पहली पत्नी श्यामली डे से अलग हो चुके हैं, हालांकि उनके तलाक को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Samantha fell in love again: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा और राज के बीच अफेयर की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं। दोनों कई बार साथ दिखे हैं और इस साल के अंत तक सामंथा अपने इस रिश्ते को सार्वजनिक कर सकती हैं। हालांकि, सामंथा की टीम ने लिवइन की खबरों को पहले खारिज किया था। फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि सामंथा कब अपने नए रिश्ते को ऑफिशियल करेंगी और इसे एक नाम देंगी।
इसे भी पढ़ें
सामंथा रुथ प्रभु ने एक्स-हसबैंड पर कसा तंज, बोलीं- महंगे तोहफे भेजना पैसों की बर्बादी थी