Abua government:
देवघर। झारखंड के देवघर जिले में राजकीय श्रावणी मेला 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है, जो 9 अगस्त तक चलेगा। मेला को सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। इसे लेकर सोमवार को मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने देवघर एवं दुमका जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के साथ श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक की।
Abua government:मंत्री ने खुद दी जानकारीः
इसकी जानकारी मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने एक्स हैंडल पर साझा करते हुए लिखा,”श्रावणी मेला प्रारंभ होने में अब केवल 4 दिन शेष हैं। आज देवघर एवं दुमका ज़िला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के साथ श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक की।
मेला की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और श्रद्धामय वातावरण मिलेगा। अबुआ सरकार आपकी सेवा में तत्पर है। बोल बम।”
इसे भी पढ़ें
Shravani Mela special trains: श्रावणी मेला के लिए चलेंगी 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें