पटना, एजेंसियां। जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में बुधवार को ईडी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से लगभग चार घंटे पूछताछ की, इसको लेकर लालू की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। इतना ही नहीं रोहिणी ने अपने पिता की एक फोटो भी शेयर की है जिसपर लिखा है कि ना कभी झुका है, ना कभी झुकेगा।
रोहिणी ने आरोप लगाया कि जांच के नाम पर बार-बार पूछताछ का एक मात्र मकसद बेवजह प्रताड़ित करना है। अब यह जगजाहिर हो चुका है कि ईडी-सीबीआई दिल्ली की सत्ता पर काबिज पूंजीपतियों, सामंतवादियों और मनुवादियों की हिमायती सरकार की महज कठपुतली नहीं, बल्कि जेबी संस्थाएं है।
परिवार के सदस्यों का बार-बार सम्मन भेजने का क्या मतलब
उन्होंने सवाल उठाया कि लालू यादव, राबिडी देवी और परिवार के अन्य सदस्यों को बार-बार समन भेजने का क्या औचित्य है। रोहिणी ने आरोप लगाया कि यह सब प्रतिशोध की कार्रवाई है और ईडी-सीबीआई का मकसद जांच नहीं बल्कि प्रताड़ना है। आचार्य ने स्पष्ट किया कि निराधार मुकदमे में जानने के लिए कुछ नहीं है।
मकसद संविधान की रक्षा और देशहित के लिए संघर्षरत सबसे सशक्त आवाज को प्रताड़ित करना है। रोहिणी ने चेतावनी दी कि अगर लालू यादव के साथ कुछ ऊंच-नीच होता है तो इसका देशव्यापी प्रतिकार होगा, जो कायरों की जमात से संभल नहीं सकेगा।
इसे भी पढ़ें