Rudraprayag accident:
देहरादून, एजेंसियां। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें चारधाम यात्रा पर निकला एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास गहरी खाई में गिरने के बाद अलकनंदा नदी में समा गया। वाहन में कुल 20 लोग सवार थे। इस भीषण दुर्घटना में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है मध्य प्रदेश के विशाल सोनी और गुजरात की महिला डिमी का नाम मृतकों में शामिल है।
Rudraprayag accident: 10 यात्री अब भी लापता
आठ लोग घायल हुए हैं और 10 यात्री अब भी लापता हैं।ट्रैवलर में राजस्थान और गुजरात से 7-7, मध्य प्रदेश से 3, महाराष्ट्र से 2 और हरिद्वार से एक व्यक्ति सवार था। घायलों में दीपिका सोनी, हेमलता सोनी, ईश्वर सोनी, अमिता सोनी, भावना सोनी, भव्य सोनी, पार्थ सोनी और ड्राइवर सुमित कुमार शामिल हैं। दो गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है, जबकि अन्य का इलाज श्रीनगर और जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में चल रहा है।
Rudraprayag accident: SDRF, NDRF और DDRF
लापता यात्रियों में रवि भवसार, मौली सोनी, ललित कुमार, गौरी, संजय, मयूरी, चेतना, चेष्ठा, कट्टा रंजना और सुशीला सोनी के नाम शामिल हैं। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए SDRF, NDRF और DDRF की टीमें रेस्क्यू के लिए मौके पर भेजी हैं। लापता लोगों की खोजबीन तेजी से जारी है। यह हादसा चारधाम यात्रा में सुरक्षा उपायों पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है।
इसे भी पढ़ें