Rudraprayag bus accident:
देहरादून /रुद्रप्रयाग, एजेंसियां। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार को घोलतीर के पास एक भयानक बस हादसा हुआ, जिसमें 20 तीर्थयात्रियों में से 10 लोग अलकनंदा नदी में गिर गए थे। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 लोग अब भी लापता हैं। आज सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 शव मिले हैं, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद अलकनंदा नदी से बाहर निकाला गया।
Rudraprayag bus accident:अब तक की जानकारी:
आज मिले शव: 1 शव रतूड़ा के पास मिला, जिसकी पहचान संजय सोनी (55) के रूप में हुई है। दूसरे शव की पहचान की प्रक्रिया जारी है, जो रुद्रप्रयाग स्थित पेट्रोल पंप के पास पाया गया। बस में ड्राइवर समेत 20 लोग सवार थे, जिनमें से 10 लोग नदी में गिर गए। इनमें से 2 की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल और एम्स ऋषिकेश में चल रहा है।
Rudraprayag bus accident:लापता:
कुल 7 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों का कहना है कि नदी के मटमैले पानी में खोज करना बहुत कठिन है, लेकिन सर्च टीम लगातार कोशिशें कर रही है।
Rudraprayag bus accident:घायलों का इलाज:
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि घायल 4 व्यक्तियों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है, और अन्य घायलों का इलाज रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में चल रहा है।
Rudraprayag bus accident:सर्च ऑपरेशन की जानकारी:
एसपी कोंडे ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान बोट, सोनार और गोताखोरों की मदद से अलकनंदा नदी में खोज जारी है। दुर्घटनास्थल से लेकर श्रीनगर डैम तक के क्षेत्रों में यह अभियान चल रहा है। सोमवार को 2 शव मिलने से मृतकों की संख्या 5 हो गई है और लापता लोगों की संख्या 7 है।
Rudraprayag bus accident:लापता लोगों के नाम:
रवि भवसार (28) – उदयपुर, राजस्थान
मौली सोनी (19) – सूरत, गुजरात
ललित कुमार सोनी (48) – राजस्थान
मयूरी (24) – सूरत, गुजरात
चेतना सोनी (52) – उदयपुर, राजस्थान
चेष्टा (12) – सूरत, गुजरात
कट्टा रंजना अशोक (54) – महाराष्ट्र
Rudraprayag bus accident:मृतकों का विवरण:
विशाल सोनी (42) – राजगढ़, मध्य प्रदेश
ड्रिमी (17) – सूरत, गुजरात
गौरी सोनी (41) – राजगढ़, मध्य प्रदेश
संजय सोनी (55) – उदयपुर, राजस्थान
एसपी ने कहा कि सर्च ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है, और प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है ताकि सभी लापता व्यक्तियों को जल्द से जल्द खोजा जा सके।
इसे भी पढ़ें
रुद्रप्रयाग हादसा: चारधाम यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, तीन की मौत, कई लापता