हजारीबाग, एजेंसियां। अनुसूचित जनजाति की नाबालिग किरण बिरहोर और बहादुर दुर्गा बिरहोर की मौत मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने हजारीबाग डीसी-एसपी को नोटिस जारी किया है। हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड में एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल परियोजना के लिए नियुक्त माइन डेवलपर और ऑपरेटर के माध्यम से पगार गांव के बिरहोर बस्ती के पास किये जा रहे खनन के दुष्प्रभाव से दोनों की मौत हो गयी थी।
डीसी-एसपी से पंद्रह दिन के अंदर मांगा गया जवाब
इस मामले में मधु कोड़ा मंत्रिमंडल के मंत्रियों को जेल भिजवाने वाले झारखंड के पीआइएल मैन दुर्गा मुंडा की शिकायत पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने हजारीबाग डीसी-एसपी को नोटिस जारी किया है।
दोनों से पंद्रह दिन के अंदर जवाब मांगा गया है, जवाब नहीं मिलने पर समन जारी करने की चेतावनी दी गयी है।
इसे भी पढ़ें