Cloudburst in Mandi:
शिमला, एजेंसियां। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीते दिनों आई भीषण बारिश और बादल फटने से तबाही मच गई है। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 37 लोग लापता हैं। इसके अलावा 115 लोग घायल हैं और राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है।
Cloudburst in Mandi:सबसे अधिक प्रभावित इलाका:
मंडी जिले में तबाही का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला है, खासकर थुनांग कस्बे में जहां हिमाचल को-ऑपरेटिव बैंक की इमारत भारी मलबे के नीचे दब गई है। बता दें कि यह बैंक थुनांग का इकलौता बैंक था और कस्बे की आर्थिक धुरी मानी जाती थी। बैंक की दो मंजिला इमारत में पहली मंजिल पूरी तरह तबाह हो चुकी है। बैंक में रोजाना लाखों का लेन-देन होता था और सैकड़ों ग्राहकों के लॉकर भी यहां थे। बता दें कि मलबा हटने के बाद ही ये पता चलेगा कि लॉकरों और नकदी को कितना नुकसान हुआ है।
Cloudburst in Mandi:स्थानीय लोगों की चिंता:
बैंक के एक कर्मचारी ने बताया कि फिलहाल अंदर रखे पैसे और गहनों की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल है। इसके अलावा इलाके में चोरी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिससे स्थानीय लोग खुद बैंक की रखवाली कर रहे हैं।
Cloudburst in Mandi:बाजार और व्यापार पर असर
थुनांग का यह बैंक स्थानीय बाजार के केंद्र में था। करीब 150 व्यापारियों के खाते इसी बैंक में थे। हरि मोहन, एक स्थानीय व्यापारी ने बताया कि बैंक में रखे दस्तावेज, नगदी और लॉकर अब मलबे में तब्दील हो चुके हैं। लापता लोगों की तलाश और मलबा हटाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय हैं। प्रशासन का प्रयास है कि जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य किया जा सके।
इसे भी पढ़े
हिमाचल प्रदेश का ग्यू गांव पहली बार मोबाइल नेटवर्क से जुड़ा, प्रधानमंत्री ने निवासियों से बात की