Prashant Kishor claims:
पटना, एजेंसियां। बिहार की राजनीति में गर्मी तेज होती जा रही है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और JDU को निशाने पर लेते हुए बड़ा राजनीतिक दावा किया है। भोजपुर जिले के अगिआंव और चरपोखरी में आयोजित सभाओं में PK ने कहा कि नवंबर 2025 के बाद ना तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे और ना ही JDU पार्टी का अस्तित्व बचेगा।
Prashant Kishor claims:”JDU का ऑफिस BJP के कब्जे में होगा”
PK ने JDU मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साझा तस्वीर पर निशाना साधते हुए कहा, “यह तस्वीर दर्शाती है कि JDU अब पूरी तरह BJP के सामने समर्पण कर चुकी है। नवंबर के बाद JDU का दफ्तर भी भाजपा का हो जाएगा।”
Prashant Kishor claims:बिहार सरकार पर कड़ा हमला
अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के दौरान PK ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “बिहार के गांवों में आज भी बच्चों के पास कपड़े और चप्पल नहीं हैं, लेकिन नेताओं को केवल सत्ता की चिंता है, जनता की नहीं।”
Prashant Kishor claims:”नेता अपने बच्चों को राजा बना रहे, जनता के बच्चे बेरोजगार”
PK ने लालू प्रसाद यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा, “वो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि वह 9वीं पास भी नहीं है। वहीं बिहार के लाखों पढ़े-लिखे युवा बेरोजगारी झेल रहे हैं। कोई नेता आपके बच्चों के लिए नहीं लड़ेगा, ये जिम्मेदारी अब जनता को खुद उठानी होगी।”
Prashant Kishor claims:”बदलाव की लहर चल चुकी है”
PK का कहना है कि बिहार की जनता अब न तो जंगलराज चाहती है और न ही अफसरशाही वाली सरकार। जनता अब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार चाहती है, और इसका हल सिर्फ ईमानदार राजनीति में है। उन्होंने विश्वास जताया कि जन सुराज आंदोलन आने वाले विधानसभा चुनावों में NDA को सीधी चुनौती देगा।
इसे भी पढ़ें
बिहार में प्रशांत किशोर की रैली फ्लॉप, भाजपा और विपक्ष ने किया हमला’