धनबाद। धनबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। धनबाद आईआईटी-आईएसएम में पढ़ रहे बीटेक के तृतीय वर्ष के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम तन्मय प्रजापति था और वह मध्यप्रदेश के इंदौर का रहने वाला था।
आत्महत्या करने की वजह तन्मय का मानसिक रूप से परेशान रेहना था और पिछले कुछ दिनों से उसकी निरंतर काउंसलिंग चल रही थी। घटना की सूचना मिलते ही संस्थान प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
इसे भी पढ़ें