वरना हमारे 8 सांसद कम होंगे
चेन्नई, एजेंसियां। तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने राज्य के लोगों से जल्द से जल्द बच्चे पैदा करने की अपील की है। उन्होंने कहा-पहले हम कहते थे, आराम से बच्चे पैदा करो, लेकिन अब हालात बदल गए हैं, इसलिए तुरंत बच्चे पैदा करने की जरूरत है। जनसंख्या आधारित परिसीमन होने से राज्य की लोकसभा सीटें घट सकती हैं, जिससे हमारा पॉलिटिकल रिप्रेजेंटेशन घट जाएगा। फैमिली प्लानिंग पॉलिसी अब राज्य के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है।
परिसीमन क्या है:
परिसीमन यानी लोकसभा और विधानसभा सीट की सीमा तय करने की प्रक्रिया। इसके लिए आयोग बनता है। पहले भी 1952, 1963, 1973 और 2002 में आयोग बन चुके हैं। लोकसभा सीटों को लेकर परिसीमन प्रक्रिया की शुरुआत 2026 से होगी। ऐसे में 2029 के लोकसभा चुनाव में करीब 78 सीटें बढ़ सकती हैं। दक्षिणी राज्यों ने जनसंख्या आधारित परिसीमन का विरोध किया है। हालांकि परिसीमन आयोग जनसांख्यिकी संतुलन को ध्यान में रखकर एक ब्रॉडर फ्रेमवर्क पर विचार कर रहा है।
इसे भी पढ़ें