Tata’s Trent Limited:
नई दिल्ली, एजेंसियां। टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर शेयर 8.62% गिरकर 5,653 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 6,186.40 रुपये पर बंद हुआ था। गिरावट का कारण कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में रेवेन्यू ग्रोथ में मंदी की चेतावनी है।
Tata’s Trent Limited: कंपनी के मैनेजमेंट ने बताया
कंपनी के मैनेजमेंट ने बताया कि FY26 की पहली तिमाही में फैशन बिजनेस में केवल 20% ग्रोथ की उम्मीद है, जो पिछले 5 सालों के 35% CAGR से काफी कम है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इसके बाद FY26 और FY27 के रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान में क्रमशः 5% और 6% की कटौती की है।
साथ ही EBITDA में भी 9-12% की कमी का अनुमान लगाते हुए शेयर की रेटिंग ‘Buy’ से घटाकर ‘Hold’ कर दी और टारगेट प्राइस 6,627 रुपये से घटाकर 5,884 रुपये कर दिया। हालांकि, मॉर्गन स्टेनली ने ट्रेंट पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 6,359 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। कुल मिलाकर, एनालिस्ट्स का रुख मिला-जुला है, लेकिन अचानक आई इस गिरावट ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है।
इसे भी पढ़ें