Black magic:
गोड्डा। गोड्डा में शुक्रवार की देर रात सांप के डसने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों भाई-बहन थे। बच्चे घर में जमीन पर सोए थे और इसी दौरान कमरे में एक जहरीला सांप घुस आया और बच्चों को डस लिया। घटना गोड्डा प्रखंड के सैदापुरा गांव की है।
Black magic:अस्पताल की जगह ले गये झाड़फूंक करानेः
जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल की जगह बच्चों को झाड़फूंक के लिए ले गए। हालांकि, झाड़-फूंक से कोई सुधार नहीं होने पर परिवार के सदस्य बच्चों को लेकर गोड्डा सदर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान स्तुति कुमारी (9) और आदित्य कुमार (6) के रूप में की गई। मृतकों की मां प्रियंका कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की रात को उनके दोनों बच्चे खाना खाकर घर में अलग-अलग जमीन पर सो रहे थे।
Black magic:अस्पताल ले जाने में हो गई देरः
सांप के डसने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उन्हें पहले झाड़फूंक करवाने के लिए ले गए। यहां हालत में कोई सुधार नहीं होने पर परिजन बच्चों को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।
डॉक्टरों ने बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत इलाज शुरू किया। लेकिन, दुर्भाग्यवश, आदित्य कुमार ने रात में ही दम तोड़ दिया। परिजन आदित्य के शव को लेकर घर वापस चले गए। वहीं, स्तुति का अस्पताल में इलाज जारी रहा। परंतु सुबह होते-होते उसने भी दम तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें
Snack rescue: जमशेदपुर स्नैक रेस्क्यू टीम ने बचाई हजारों सांपों की जान