सरायकेला। जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के यशपुर रेलवे फाटक के पास मिली सिरकटी महिला की पहचान भवानी कैबर्तो (65) के रूप में हुई है। वह सरायकेला के नारायणपुर की निवासी थीं। पोतों ने ही डायन बिसाही होने के शक में अपनी दादी भवानी की हत्या कर दी थी और शव रेलवे फाटक के पास फेंक दिया था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जब उनसे हत्या की कहानी सुनी तो सभी के रोंगटे खड़े हो गए। इन लोगों ने किस बेदर्दी से अपनी दादी की हत्या कर दी थी और खून से सनी लाश फेंक कर फरार हो गए थे।
पोतों ने कबूला अपराध
पुलिस जांच में सामने आया कि भवानी की हत्या उनके पोते लक्ष्मण कैबर्तो और चंदन कैबर्तो ने की थी। दोनों ने सुनियोजित तरीके से तेज धार वाले हथियार से वृद्ध महिला की हत्या की। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि डायन बिसाही के शक में उन्होंने यह अपराध किया।
हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से तेज धार वाला चापड़, बाइक और महिला का कटा हुआ सिर बरामद किया है। गिरफ्तारी और जांच दल में एसडीपीओ समीर कुमार सेवइया, गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार, सब इंस्पेक्टर अरुण महतो, बुधन सिंह बोदरा आदि शामिल थे।
इसे भी पढ़ें