Coal in Bhojudih:
बोकारो। बोकारो जिले के भोजुडीह रेलवे जंक्शन के पास खनन विभाग की टीम ने छापेमारी कर लगभग 7000 टन कोयला जब्त किया है। यह कार्रवाई झारखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम) नियमावली, 2017 के तहत की गई।
Coal in Bhojudih:सफाई के लिए जमा किया गया था कोयलाः
खनन टीम के अनुसार, यह कोयला रेलवे वैगन से कोयला अनलोडिंग के बाद सफाई के क्रम में इकट्ठा किया गया था। इस काम के लिए रेलवे ने जे.एस.आर एंटरप्राइजेज को अधिकृत किया था। जांच के दौरान पता चला कि यह कोयला जे.एस.आर एंटरप्राइजेज द्वारा भंडारित किया गया था।
Coal in Bhojudih:कंपनी के पास कोयला रखनेका वैध लाइसेंस नहीः
जिला खनन पदाधिकारी (DMO) रवि कुमार सिंह ने बताया कि जे.एस.आर एंटरप्राइजेज के पास इस कोयले को रखने के लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं था। इसी आधार पर कोयला जब्त किया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में खनन निरीक्षक सीताराम, पुष्कल कुमार, धर्मेन्द्र महतो और स्थानीय पुलिस बल शामिल थे।
Coal in Bhojudih:अवैध खनिज भंडारण पर होगी कार्रवाईः
जिला प्रशासन ने कहा है कि अवैध खनिज भंडारण और उससे जुड़ी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें