Israeli attacks:
यरुशलम, एजेंसियां। इस्राइल और ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। सोमवार सुबह इस्राइली सेना ने यमन के हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए। जवाब में हूतियों ने भी इस्राइल की ओर मिसाइलें दागीं। यह टकराव उस समय शुरू हुआ जब लाल सागर में एक जहाज पर हुए संदिग्ध हमले के लिए इस्राइल ने हूतियों को जिम्मेदार ठहराया।
Israeli attacks:इस्राइली सेना का हमला:
इस्राइली सेना ने यमन के होदेदा, रास ईसा और सालिफ बंदरगाहों पर हमला किया। सेना का दावा है कि ये बंदरगाह हूतियों द्वारा ईरान से हथियार लाने और आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इस्राइल का यह भी आरोप है कि हूतियों ने हाल में लाल सागर में एक जहाज पर हमला किया, जिससे उसमें आग लग गई और वह डूब गया।
Israeli attacks:हूतियों का जवाबी हमला:
हमलों के बाद हूती विद्रोहियों ने इस्राइल की ओर मिसाइलें दागीं। इस्राइली सेना ने मिसाइल को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
इसे भी पढ़ें
Attack in Gaza: गाज़ा में सहायता केंद्र पर हमला, इस्राइली गोलीबारी में 1 की मौत, 48 घायल