Bali Island:
बाली, एजेंसियां। इंडोनेशिया के बाली रिसॉर्ट द्वीप के पास गुरुवार को 65 लोगों को ले जा रही एक जहाज के डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई। जहाज पर सवार 29 को बचा लिया गया है, जबकि 32 लोग अब भी लापता हैं।
Bali Island:रवाना होने के 30 मिनट बाद डूबाः
KMP टुनु प्रतामा जया नामक ये जहाज पूर्वी जावा के केतापांग बंदरगाह से बाली के गिलिमानुक बंदरगाह जा रहा था, यह 50 किलोमीटर का सफर था।
रवाना होने के करीब 30 मिनट बाद यह डूब गया। जहाज पर करीब 53 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे, साथ ही 22 वाहन भी थे, जिनमें कई ट्रक भी शामिल थे।
Bali Island:स्थानीय पुलिस कर रही जांचः
स्थानीय पुलिस और जांच एजेंसी जहाज के डूबने के कारणों का पता लगा रही है।
इसे भी पढ़ें