UAE’s Golden Visa:
दुबई, एजेंसियां। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारतीय नागरिकों को बड़ी राहत दी है। अब वहां का ‘Golden Visa’ लेने के लिए किसी भारतीय को न तो करोड़ों का निवेश करना होगा, न ही कोई बिजनेस शुरू करना पड़ेगा। नए नामांकन (Nomination) आधारित मॉडल के तहत अब भारतीय सिर्फ एक बार की फीस चुकाकर UAE में जीवनभर के लिए बस सकते हैं। इस नई व्यवस्था के तहत कोई भी योग्य व्यक्ति 1,00,000 दिरहम (करीब 23.3 लाख रुपये) की एकमुश्त फीस देकर यूएई की आजीवन रेजिडेंसी पा सकता है। इसे भारतीय नागरिकों के लिए सुनहरा अवसर बताया जा रहा है।
UAE’s Golden Visa:संपत्ति खरीदने या निवेश की जरूरत नहीः
खास बात ये है कि इसमें पहले जैसी संपत्ति खरीदने या कारोबार में निवेश की कोई शर्त नहीं है.
क्या है UAE Golden Visa?
Golden Visa, UAE सरकार की ओर से जारी एक दीर्घकालिक रेजिडेंसी वीजा है, जो विदेशियों को वहां रहने, काम करने और पढ़ने की अनुमति देता है। इसके कुछ खास फायदे हैं:
6 महीने का मल्टीपल एंट्री वीजा शुरू में दिया जाता है।
बाद में 5 या 10 साल की वैधता वाला रेजिडेंसी वीजा।
लोकल स्पॉन्सर की जरूरत नहीं।
6 महीने से ज्यादा UAE से बाहर रहने पर भी वीजा रद्द नहीं होता।
परिवार के सभी सदस्यों को स्पॉन्सर करने की सुविधा।
असीमित घरेलू स्टाफ रखने की अनुमति।
वीजा होल्डर की मृत्यु के बाद भी परिवार UAE में रह सकता है।
UAE’s Golden Visa:भारतीयों के लिए क्या नया है?
पहले Golden Visa सिर्फ उन भारतीयों को मिलता था, जो 2 मिलियन दिरहम (करीब 4.66 करोड़ रुपये) की संपत्ति या व्यापार में निवेश करते थे। लेकिन, अब इस नॉमिनेशन-बेस्ड मॉडल में ये शर्त हटा दी गई है। अब यह वीजा इन आधारों पर भी मिल सकता है:
प्रोफेशनल बैकग्राउंड
समाज के लिए योगदान
UAE की संस्कृति, व्यापार, विज्ञान, स्टार्टअप या फाइनेंस सेक्टर में संभावित योगदान
इस मॉडल के तहत भारत और बांग्लादेश से शुरूआत की गई है। पहले तीन महीनों में 5,000 से अधिक भारतीय आवेदन की उम्मीद जताई जा रही है।
UAE’s Golden Visa:कैसे करें आवेदन?
Rayad Group इस प्रक्रिया को VFS और One Vasco सेंटर के साथ संभाल रहा है। आप उनकी वेबसाइट या कॉल सेंटर के जरिए आवेदन कर सकते हैं। एप्लिकेशन में मनी लॉन्ड्रिंग, आपराधिक पृष्ठभूमि और सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच की जाएगी। अंतिम मंजूरी UAE सरकार द्वारा दी जाएगी।
नामांकित व्यक्ति को आजीवन रेजिडेंसी मिलती है, वह परिवार को साथ ला सकता है, स्टाफ रख सकता है और बिजनेस या प्रोफेशनल काम कर सकता है।
UAE’s Golden Visa:पुराने वीजा विकल्प अभी भी चालूः
अगर कोई पारंपरिक तरीके से Golden Visa चाहता है तो उसके लिए निवेश, रियल एस्टेट, इनोवेशन, स्पेशल टैलेंट, स्टूडेंट्स, मानवता सेवा और फ्रंटलाइन हीरोज जैसी श्रेणियां अभी भी खुली हैं।
इसे भी पढ़ें
भारत और UAE के बीच हुए 4 बड़े समझौते, न्यूक्लियर एनर्जी से लेकर क्रूड ऑयल स्टोरेज तक