Russia:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अमेरिका और भारत के बीच हाल ही में टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इस कदम की अमेरिका में आलोचना हुई, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने इसे सही ठहराया है।
Russia: जेलेंस्की ने अमेरिकी मीडिया से कहा:
जेलेंस्की ने अमेरिकी मीडिया से बातचीत में कहा, “रूस से सौदा करने वाले देशों पर टैरिफ लगाना बिल्कुल सही है।” उन्होंने यह बयान उस समय दिया जब अमेरिकी पत्रकार ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हाल की मीटिंग के संदर्भ में सवाल किया।
प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में एससीओ समिट के लिए चीन दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात की। इस तीनों नेताओं की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वैश्विक राजनीति में हलचल मची। विश्लेषकों का कहना है कि इस मुलाकात से नई ग्लोबल पावर स्ट्रक्चर के संकेत मिल सकते हैं।
Russia: ट्रंप का भारत पर टैरिफ का सिलसिला:
ट्रंप ने पहले भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था और बाद में 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया, जिससे कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया। ट्रंप का कहना था कि रूस अपनी कमाई को यूक्रेन युद्ध में लगा रहा है और भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए। भारत ने अपने रुख पर टिके रहते हुए इस निर्णय का विरोध किया।
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध कई महीनों से चल रहा है और अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है। दुनिया के कई बड़े नेताओं ने युद्ध को रोकने के प्रयास किए, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। जेलेंस्की का यह बयान अमेरिका-भारत-रूस-यूक्रेन संबंधों में नई बहस और चर्चा का कारण बन गया है।
इसे भी पढ़ें
NEET UG 2024 के 1563 छात्रों को फिर से देनी होगी परीक्षा, जारी रहेगा काउंसलिंग