वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बहस के 3 दिन बाद अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद रोक दी।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें वो मदद भी शामिल है, जो अमेरिका से अभी तक यूक्रेन नहीं पहुंची है। यह मदद तब तक बहाल नहीं होगी, जब तक ट्रम्प को यकीन नहीं हो जाता कि जेलेंस्की वास्तव में शांति चाहते हैं। वहीं जेलेंस्की ने बहस को अफसोसजनक बताया और कहा कि यूक्रेन खनिज समझौते के लिए तैयार है।
सैन्य मदद रोकने की वजह:
ट्रम्प ने सैन्य मदद रोककर यूक्रेन पर दबाव डालने की कोशिश की, ताकि जेलेंस्की जंग खत्म करने के लिए बातचीत शुरू करें। इसका असर भी देखने को मिला। सैन्य मदद रुकने के बाद जेलेंस्की ने कहा- व्हाइट हाउस में हमारी बैठक उस तरह नहीं हुई जैसी होनी चाहिए थी।
यह अफसोस की बात है कि यह इस तरह हुआ। अब समय आ गया है कि हम सब कुछ ठीक करें। हममें से कोई भी अंतहीन युद्ध नहीं चाहता। यूक्रेन स्थायी शांति के लिए जल्द से जल्द बातचीत को तैयार है।
इसे भी पढ़ें
ट्रम्प-जेलेंस्की में बहस, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- डील कीजिए नहीं तो हम समझौते से बाहर