लोहरदगा : जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत बूटी गांव स्थित गढ़ा दोयन के पास पेड़ से एक युवक का शव लटका पाया गया।
मृतक की पहचान बूटी गांव निवासी करमा उरांव के 25 वर्षीय पुत्र प्रवीण उरांव के रूप में हुई।
जानकारी अनुसार मंगलवार को दोनों पिता पुत्र अपने घर से थोड़ी दूर पर स्थित बारी से कटहल तोड़ने गए थे।
इस दौरान पिता ने शौच जाने की बात कही। शौच से लौटने पर पिता ने पुत्र को उक्त स्थान पर नहीं पाया।
जिसके बाद कर्मा अपने पुत्र प्रवीण की खोजबीन करने लगा। लेकिन प्रवीण का कुछ पता नहीं चलने पर वह घर वापस आने लगे।
इधर कुछ दूर लौटने पर युवक की मां ने प्रवीण का शव पेड़ पर लटके होने की जानकारी कर्मा को दी।
कर्मा ने बताया कि युवक मानसिक रूप से भी कमजोर था। मामले की जानकारी होने पर सेन्हा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इसे भी पढ़ें
श्रीलंका के मंत्री बोले-जब बात होगी, तो कच्चाथीवू पर देंगे जवाब