समस्तीपुर, एजेंसियां: बिहार के समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक अमन कुमार श्रीवास्तव ने 7 सितंबर की रात को आत्महत्या कर ली।
अमन एसएससी की तैयारी कर रहा था। देर रात उसने अपने कमरे में अवैध हथियार से सिर में गोली मार ली।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक के पिता अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद करके घर लौटे और छत पर बने कमरे में अमन का खून से लथपथ शव देखा।
अजय कुमार ने कहा कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वे इस आत्महत्या के कारणों को नहीं समझ पा रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
FSL की टीम भी पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। एफएसएल टीम भी मामले की गहराई से जांच करने में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि शव की स्थिति से लगता है कि यह आत्महत्या का मामला है। पूरी जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
इसे भी पढ़ें
सरकारी नौकरी: SSC GD कॉन्स्टेबल के 39,481 पदों पर बंपर वैकेंसी, इस डेट तक ऐसे करें आवेदन