रांची। रांची से सटे रातू इलाके में असंतुलित होकर बाइक सवार सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रही सिटी राइडर बस का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया।
सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार बच्चा घायल हो गया।
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे 75 को जाम कर दिया है। लोग सड़क पर ही बैठ गए हैं। हादसा रातू थाना क्षेत्र के तिलता चौक पर हुआ।
जानकारी के अनुसार हादसे में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह पांकी पलामू का रहने वाला है। वह रातू में ही रह कर टाइल्स का काम करता था।
आज भी वह काम के सिलसिले में ही जा रहा था कि हादसा हो गया। पुलिस उसके परिजनों की पड़ताल कर रही है।
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर बाइक और बांस आदि लगा उसे जाम कर दिया। शव को सड़क पर रखकर गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग की।
लोगों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक और बाइक को जब्त कर लिया है। बस के चालक को भी हिरासत में लिया गया है।
इसे भी पढ़ें