गिरिडीह,एजेंसियां: गिरिडीह थाना क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड के समीप बुधवार की सुबह आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जमीन विवाद को लेकर एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के रहने वाले छोटी कुमार के रूप में हुई है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से युवक को इलाज के लिए नवजीवन नर्सिंग होम लाया गया।
जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया। लेकिन वहां पर इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी।
तो वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें