नई दिल्ली, एजेंसियां। आज का जमाना डिजिटल जमाना है। कुछ देखने और समझने के लिए दुकान में जाना जरूरी नहीं है।
सब कुछ इंटरनेट पर उपलब्ध है। बस सर्च करने की बुद्धि और जानने की जिज्ञासा होनी चाहिए। एक से एक स्मार्ट प्रोडक्ट बाजार में आने के पहले ही हमारे सामने पूरी जानकारी रख देते हैं।
स्मार्ट वाच की चर्चा खूब होती है। अब बाजार में स्मार्ट रिंग की चर्चा होने वाली है। इसके पहले आप स्मार्ट रिंग के बारे में नहीं जानते होंगे।
पता ही होगा कि नार्मल घड़ी छोड़ लोग स्मार्ट वाच पर स्विच कर रहे हैं। अब BoAt लाया है अपनी नयी BoAt स्मार्ट रिंग ।
स्टाइलिश सिरेमिक और मेटल की ये अंगूठी हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर है।
स्मार्ट रिंग का प्राइस
BoAt स्मार्ट रिंग भारत में Amazon, Flipkart और boAt के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगी।
हालांकि, कंपनी ने अभी तक स्मार्ट रिंग की रिलीज़ डेट और कीमत शेयर नहीं की है। आने वाले दिनों में हमें इसके बारे में पता चल जाएगा।
इसे भी पढ़ें
प्रीक्वल सीरीज ड्यून-प्रोफेसी में धमाल मचाएंगी बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू