रांची। झारखंड का कुख्यात अमन साहू गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का करीबी है। दोनों के रिश्तों ने झारखंड पुलिस की नींद उड़ा दी है। अमन साहू गैंग पिछले 13 सालों से झारखंड के कोयला कारोबारियों के नाक में दम कर रखा है। डॉन अमन साहू ने 17 साल के उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा। किसी को नहीं मालूम था कि एक छोटे से गांव का पढ़ने वाला लड़का एक दिन झारखंड का बड़ा गैंगस्टर बन जाएगा।
आज अमन साहू अपराध की दुनिया का एक बड़ा नाम बन गया है। अमन साहू गैंग ने झारखंड के पलामू, चतरा, लातेहार, रांची, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद सहित कई जिलों के कारोबारी और ठेकेदारों के नाक में दम कर रखा है। अमन साहू के नाम पर कोयला कारोबारी समेत अन्य करोबार से जुड़े लोगों से रंगदारी की मांग फोन पर की जाती है और फिर पैसे नहीं देने पर खुलेआम गोली मार दी जाती है।
अमन साहू फिलहाल पलामू जेल में बंद है। लेकिन इसके गुर्गे अमन के इशारे पर खुलेआम वारदात को अंजाम देते है। इस गैंग के निशाने पर ज्यादातर ठेकेदार और कोयला कारोबारी है। इसके गुर्गे विभिन्न शहरों में घूम कर पूरी गतिविधि का जायजा लेने के बाद अपने आका को रिपोर्ट देते है। उसके बाद अमन जेल से ही लिस्ट तैयार करता है। लिस्ट बनाने के बाद उसमें कितना पैसा कहां और किस्से मांगना है यह आदेश अपने गिरोह के लोगों को देता है।
आदेश मिलने के बाद ही रंगदारी की मांग की जाती है। रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी को धमकाया जाता है। फिर वह नहीं माना, तो उसे मौत के घाट उतार दिया जाता है। यही कारण है कि अमन गिरोह का नाम सुनते ही राज्य के कारोबारी खौफ खाने लगते हैं। इसका आतंक रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद, चतरा, लोहरदग्गा, लातेहार और पलामू में देखने को मिलता है। अमन साहू के काम करने का तरीका अन्य गंगस्टरों से अलग है। य
ह खुद किसी वारदात को अंजाम नहीं देता है। ना ही रंगदारी का पैसा खुद डायरेक्ट लेता है। इसके गुर्गे पैसा उठाने के बाद हवाला के माध्यम से अमन के भरोसेमंद लोगों और रिश्तेदारों को भेजा करते हैं। अमन का आतंक झारखंड में सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके गुर्गे ने पूरे कोयलंचल में जमकर उत्पात मचाते हैं।
कोयलंचल में कोयला कारीबरी इसके निशाने पर तो हैं ही इसके अलावा जो भी तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है वहां उसके पास अमन साहू के नाम से व्हॉट्सएप मैसेज या काल पहुंच जाता है। सूत्रों की माने तो अमन साहू का गैंग हर माह करीब 30 लाख रुपये रंगदारी वसूल रहा है।
इसे भी पढ़ें