नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरूण आरोन ने रविवार को कहा कि अब समय आ गया है जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए भारत के घरेलू खिलाड़ी जिम्मेदारी उठायें और विराट कोहली पर निर्भरता को कम करें।
कोहली इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आरसीबी के लिए शानदार फॉर्म में हैं और सात पारियों में 361 रन बनाकर ‘ओरेंज कैप’ लिये हैं।
उनका स्ट्राइक रेट 147.34 का है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 113 रन है। सीमित ओवर के प्रारूपों में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच को लगता है कि आरसीबी को मध्यक्रम में एक आक्रामक बल्लेबाज चाहिए जो कोहली के साथ साझेदारी बना सके।
फिंच ने कहा, ‘‘कोहली ने हर जगह काफी रन जुटाये हैं। वह आधुनिक युग का महान खिलाड़ी है।
मुझे लगता है कि वह रन बना रहा है और आरसीबी फिर भी इसका फायदा नहीं उठा पा रहा है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें कोहली के साथ साझेदारी बनाने की जरूरत है, उन्हें ऐसा विस्फोटक मध्यक्रम खिलाड़ी चाहिए जो फॉर्म में हो। लोमरोर अंदर बाहर होता रहता है। ’’
इसे भी पढ़ें