लंदन, एजेंसियां। ‘वर्कशायर हैथवे’ ने पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 84 लाख करोड़ रुपए) के मार्केट कैप को पार किया।
ये मुकाम को हासिल वाली यह दुनिया की पहली नॉन टेक कंपनी है। इस मुकाम पर 6 और कंपनियां पहुंच चुकी हैं।
हैथवे ने यह उपलब्धि ऐसे वक्त हासिल की जब उसने अपने पोर्टफोलियो की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका के 8,245 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
कंपनी जुलाई से बैंक ऑफ अमेरिका के 12.9 करोड़ शेयर 45,338 करोड़ रुपए (5.4 अरब डॉलर) में बेच चुकी है।
बैंक ऑफ अमेरिका के शेयर 31% तक बढ़े
इस साल बैंक ऑफ अमेरिका के शेयर 31% तक बढ़ चुके हैं। इससे पहले उन्होंने एपल को अपनी करीब 50% हिस्सेदारी बेची थी। वॉरेन बफेट 30 अगस्त को 94 साल के हो गये हैं।
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक, वॉरेन बफेट 11.29 लाख करोड़ रुपए की की पर्सनल नेटवर्थ 7वें स्थान पर हैं।
अमीरों की लिस्ट में टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क 19.05 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ टॉप पर हैं।
इसे भी पढ़े
हिंदुस्तान जिंक बनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी