देवघर में कहा- इंडिया गठबंधन ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया
देवघर। देवघर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को देवघर पहुंचे।
उन्होंने कमलकांत नरौने स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। योगी ने कहा कि यहां का कंकड़-कंकड़ में शंकर है। चुनावी सभा के बहाने बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
योगी आदित्यनाथ ने कहा- झमुमो, कांग्रेस, राजद ने राज्य में माफिया को पनपाया है। लव जिहाद को बढ़ावा दिया है।
भाजपा की डबल इंजन की सरकार जहां भी है, वहां लव और लैंड जिहाद नहीं हो सकता है। अगर कोई करता है तो उसे जहन्नुम का रास्ता दिखाते हैं। हमलोग एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। इंडिया गठबंधन ने राज्य में घुसपैठ को बढ़ावा दिया।
डबल इंजन की सरकार ने बनाया राम मंदिरः
उन्होने कहा कि 500 साल में अयोध्या में मंदिर नहीं बनी, लेकिन डबल इंजन की सरकार में राम मंदिर बन गया। भाजपा शासित राज्य में गोहत्या नहीं हो सकती है।
यहां पूर्ण बहुमत की सरकार बनते ही बेरोजगारों को रोजगार देंगे। 21 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास देंगे। जब आलमगीर जैसे मंत्रियों का पैसा जनता के बीच जाएगा तो खुशहाली आएगी।
इसे भी पढ़ें