लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार के आठ वर्ष 25 मार्च को पूरे हो रहे हैं।
इस ऐतिहासिक अवसर को मनाने के लिए प्रदेश सरकार ने ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष’ थीम के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा और इसका उद्देश्य जनता तक सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को प्रभावी रूप से पहुंचाना है।
सभी 75 जिलों में कार्यक्रम का आयोजन
इस खास आयोजन के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में मंत्रियों को तैनात किया जाएगा। हर मंत्री अपने निर्धारित जिले में तीन दिन तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राज्य सरकार की आठ वर्षों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे।
इस दौरान, भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के जिला संगठन के पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी इन कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं। इससे न केवल सरकार की उपलब्धियों का प्रचार होगा, बल्कि एक व्यापक संवाद भी स्थापित होगा।
इसे भी पढ़ें
सीएम योगी ने महाकुंभ के दौरान जाम पर सख्त चेतावनी दी, अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश