Weather update:
रांची। झारखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में 15 जुलाई तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। खासकर 6 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
Weather update:आज हल्की कल भारी बारिशः
मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि शनिवार, 12 जुलाई को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 13 और 14 जुलाई को झारखंड के अधिकांश भागों में भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

Weather update:साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर 5 दिनों तकः
राज्य के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अगले पांच दिनों तक बना रहेगा। इसके चलते लगातार बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और वज्रपात भी हो सकता है। बारिश का सबसे अधिक असर रांची, खूंटी, गुमला, कोल्हान के जिले, रामगढ़ और बोकारो में देखने को मिलेगा।
Weather update:मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील कीः
पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। रांची में भी रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हुई, जिससे तापमान गिरकर 22.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें
Weather update : पूरे झारखंड में होगी झमाझम बारिश, यलो-ऑरेंज अलर्ट जारी