अपने कार्ड पर बहन की एंट्री करवाई
पेरिस, एजेंसियां। पेरिस ओलंपिक में हरियाणा की पहलवान अंतिम पंघाल और उनकी बहन विवादों में फंस गईं। दोनों को तुरंत पेरिस छोड़ने का आदेश दिया गया।
दरअसल, अंतिम महिलाओं की 53 किग्रा कैटेगरी में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं और होटल चली गईं।
यहां उनके कोच विकास और भगत सिंह भी ठहरे हुए थे। अंतिम ने बहन को अपना आई कार्ड देकर खेल गांव जाकर अपना सामान लाने के लिए कहा। वे वहां पकड़ी गईं।
इसे भी पढ़ें
अमन सहरावत रेसलिंग के सेमीफाइनल में, नीरज चोपड़ा का आज फाइनल