नयी दिल्ली, एजेंसियां : एलिसे पैरी ने 66 रन बनाये लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बाकी बल्लेबाज नहीं चल सके और मुंबई इंडियंस के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में शुक्रवार को उनकी टीम छह विकेट पर 135 रन ही बना सकी।
पैरी ने 50 गेंद में 66 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका। मुंबई के गेंदबाजों ने पावरप्ले के चार ओवरों के भीतर आरसीबी के तीन विकेट 24 रन पर गिरा दिये थे।
मुंबई के लिये हेली मैथ्यूज ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिये । उन्होंने सोफी डेवाइन को सबसे पहले पवेलियन भेजा।
कप्तान स्मृति मंधाना (10) को नेट स्किवेर ब्रंट ने आउट किया जबकि दिशा कसात (0) ने बायें हाथ की स्पिनर साइका इशाक की गेंद पर पूजा वस्त्राकर को कैच थमाया।
इशाक ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिये। मैथ्यूज ने दूसरा विकेट रिचा घोष के रूप में लिया जिन्होंने एक छक्का लगाया लेकिन टिककर खेल नहीं सकी।
पैरी ने कुछ अच्छे चौके और इशाक को स्ट्रेट में छक्का लगाया। इसके अलावा शबनम इस्माइल को शॉर्ट थर्डमैन पर चौका जड़ा । वह दूसरे छोर से विकेटों का गिरना देखती रही।
आखिर में जॉर्जिया वेयरहैम ने 10 गेंद में नाबाद 18 रन बनाये । इशाक को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर वह टीम को 130 रन के पार ले गई ।
इसे भी पढ़ें
केंद्रीकृत तानाशाही राजनीतिक व्यवस्था की शुरुआत करेगा एकसाथ चुनाव: माकपा