वडोदरा, एजेंसियां। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन में गुजरात जायंट्स ने पहली जीत दर्ज की। रविवार को टीम ने यूपी वॉरियर्ज को 6 विकेट से हराया।
वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में गुजरात ने बॉलिंग चुनी। यूपी ने 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए। गुजरात ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
इन्होंने किया शानदार प्रदर्शन
गुजरात के लिए प्रिया मिश्रा ने 3 विकेट लिए। डिएंड्रा डॉटिन और एश्ले गार्डनर को 2-2 विकेट मिले। बैटिंग में कप्तान गार्डनर ने फिफ्टी लगाई।
डॉटिन 33 और हरलीन देओल 34 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। यूपी से सोफी एक्लेस्टन ने 2 विकेट लिए।
यूपी से कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सकीः
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी यूपी वॉरियर्ज ने 3 ओवर के अंदर 2 विकेट गंवा दिए। किरण नवगिरे 15 और वृंदा दिनेश 6 रन बनाकर आउट हो गईं।
उमा छेत्री और कप्तान दीप्ति शर्मा ने फिर 51 रन की पार्टनरशिप की। उमा 24 रन बनाकर आउट हुईं।
इसे भी पढ़ें
RCB ने WPL इतिहास का सबसे बड़ा रनचेज किया, गुजरात के खिलाफ 18.3 ओवर में 202 रन बनाए